
नशा सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जाता है इसलिए एक्सपर्ट किसी भी तरह के नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं. नशा करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके खोज निकालते हैं. हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें लोग कंडोम से नशा कर रहे हैं. कंडोम से नशा करने की घटना ने लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
आज के समय में कई ऐसे कैमिकल वाले प्रोडक्ट मार्केट में हैं जिनसे लोग नशा कर रहे हैं. पेंट, खांसी की दवाई, पेट्रोल, टायर के पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पॉलिश का भी नशा करने में भी प्रयोग हो रहा है. हाल ही में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है सुनने में भले ही आपको अजीब लगे पर यह सच है कि पश्चिम बंगाल के युवा कंडोम से नशा कर रहे हैं. कंडोम की अचानक बिक्री बढ़ने से मार्केट से कंडोम खत्म हो गए हैं. युवा कंडोम से नशा कैसे कर रहे हैं, इस बारे में जानिए.
ऐसे कर रहे हैं कंडोम से नशा
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में युवाओं के बीच कंडोम का नशा काफी पॉपुलर हो चुका है वे लोग मार्केट से फ्लेवर्ड कंडोम लेते हैं और उसे एक घंटे तक गर्म पानी में भिगोकर रख देते हैं. एक घंटे बाद उस पानी को पी लेते हैं जिसका नशा उनको करीब 10 से 12 घंटे तक रहता है.
जानकारी के मुताबिक, 21 वीं सदी के मध्य में नशे करने के अलग-अलग तरीके लोगों ने निकाल लिए थे. अगर नाइजीरिया की बात करें तो वहां टूथपेस्ट और जूते की स्याही से नशा करते थे जिस कारण उसकी बिक्री सामान्य से 6 गुना बढ़ गई थी. आपने सुना होगा कि भारत में टायर के पंचर जोड़ने की ट्यूब पेट्रोल जैसी चीजों से नशा करने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं.