बेटे निकितिन ने मुखाग्नि दी, सुबह अंतिम सांस ली थी
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में इमोशनल हुए सलमान खान

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुंबई: ‘महाभारत’ के ‘कर्ण’ फेम एक्टर पंकज धीर का आज, 15 अक्टूबर को निधन हो गया। बुधवार शाम को टीवी एक्टर का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कई हिंदी सिनेमा के सितारे शामिल हुए। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन कई लोगों में शामिल थे जिन्होंने पंकज धीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि एक्टर पंकज धीर (68) का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाया था। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।पंकज धीर का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे मुंबई के पवन हंस क्रीमैटोरियम में किया गया। इस दौरान परिवार के लोग और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सलमान खान समेत कई सितारे पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे।
पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

CINTAA ने अपने सन्देश में कहा कि “गहरे शोक और दुःख के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई के पास किया जाएगा।”
फिल्म इंडस्ट्री से चार दशक से भी पुराना रिश्ता था पंकज धीर का
पंकज धीर ने साल 1970 में फिल्म परवाना से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे। साल 1988 में बी.आर.चोपड़ा के टीवी शो महाभारत से उन्हें देशभर में पहचान मिली और उन्हें फिल्मों में कैरेक्टर रोल दिए जाने लगे।