फूल तोड़ने पर मिली सजा से आहत महिला ने की आत्महत्या
जांच-कार्रवाई में जुटी पुलिस
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नादिया:पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक महिला की तरफ से आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया गया है, जबकि उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना तब सामने आई जब 50 वर्षीय महिला सरस्वती डे को फूल तोड़ने के आरोप में सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराई गई, जिसके कुछ घंटों बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती डे शनिवार को अपने पड़ोसी मिलन कराटी के घर के बागीचे से फूल तोड़ रही थीं, तभी मिलन के बड़े भाई असीम कराटी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने सरस्वती को पूरे मोहल्ले के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करने की सजा दी और इसके बाद उनके कार्यस्थल पर जाकर और भी अपमानित किया। इसके कुछ ही घंटे बाद सरस्वती दे का शव उनके घर के पीछे बने गाय के बाड़े में फंदे से लटका मिला।
इस घटना के बाद सरस्वती के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने असीम कराटी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता मिलन कराटी को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। जबकि एक तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में रानाघाट पुलिस जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पीड़ित परिवार के आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं। हमने तुरंत कार्रवाई की है’।