न ईगो- न वंशवाद-न ही झूठे वादे:जन सुराज
नीतीश पर ‘झूठा नियुक्ति पत्र’ बांटने का आरोप
तेजस्वी को बताया ‘कट्टा वाला’ नेता

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नालंदा:बिहार की राजनीति में जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव पर नालंदा जिले के एकंगरसराय में जमकर हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे चुनाव से पहले “झूठा नियुक्ति पत्र” बांटकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।प्रशांत किशोर ने कहा … “नीतीश कुमार को नालंदा की जनता अब विदा करने के लिए तैयार बैठी है। जितनी भी नौकरियों की बात हो रही है, वह सब छलावा है। ये नियुक्ति पत्र नहीं, झूठे वादों की चिठ्ठियाँ हैं।”राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कटाक्ष किया कि “तेजस्वी कलम वाले लोग नहीं हैं, ये सब कट्टा वाले लोग हैं। ये कलम दिखाकर जनता को फिर से बर्बादी की ओर ले जाएंगे।”

इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर मोदी खुद भी नीतीश कुमार के लिए वोट मांगने आएं, तब भी बिहार की जनता को अब धोखा नहीं खाना चाहिए।प्रशांत किशोर का संदेश साफ था – अब बिहार में पारंपरिक नेताओं के राज का अंत होना चाहिए और “जनता का राज” स्थापित होना चाहिए। उन्होंने यह भी दोहराया कि जन सुराज का मकसद बिहार में एक वैकल्पिक राजनीतिक व्यवस्था तैयार करना है, जिसमें न ईगो हो, न वंशवाद, और न ही झूठे वादे।