नौकरी का झांसा देकर युवतियों से पॉर्नोग्राफी करा रहे थे मां-बेटा

सोदपुर की युवती से डोमजूर में उत्पीड़न के मामले में नया खुलासा

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :हावड़ा के डोमजूर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोदपुर की एक युवती को कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि फरार आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन युवतियों को काम का लालच देकर उनसे पॉर्नोग्राफी का धंधा चला रहे थे और उनके अश्लील वीडियो बनाते थे। पीड़िता को पांच महीने तक घर में बंधक बनाकर अत्याचार किया गया था, जिसके बाद वह किसी तरह भाग निकली और खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस अब मां-बेटे की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि इस जघन्य घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आरोपी श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आयोग ने स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचित कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई में सहयोग करने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी श्वेता और आर्यन पर आरोप है कि वे एक प्रोडक्शन हाउस खोलकर युवतियों को फिल्मों या इवेंट मैनेजमेंट में काम दिलाने का झांसा देते थे। बाद में मां-बेटा उन युवतियों पर दबाव डालकर पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करते थे।

आर्यन की बहन की आत्महत्या का भी आरोप
नजीरगंज के व्यवसायी मासूद आलम खान ने एक गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आर्यन की बहन इशिका ने अपनी मां और बड़े भाई के गलत कामों के बारे में जानने के बाद आत्महत्या कर ली थी। मासूद के अनुसार, इशिका उनकी बेटी के साथ पढ़ती थी और उसकी मां व भाई उसे गलत रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर रहे थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। मासूद ने यह भी आरोप लगाया कि इशिका की आत्महत्या के बाद श्वेता खान ने उनसे करोड़ों रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर उनके बेटे को फंसाने की धमकी दी थी, जैसा कि बाद में अस्त्र और बम मिलने के एक मामले में हुआ भी था, जिसमें श्वेता को गिरफ्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि डोमजूर निवासी आर्यन ने उसे इवेंट मैनेजमेंट में काम का झांसा देकर डोमजूर बुलाया था, लेकिन उसे बार में काम करने और कथित तौर पर गंदे काम करने के लिए मजबूर कर रहा था। जब युवती ने इनकार किया, तो उसे एक कमरे में बंद कर शारीरिक और मानसिक यातना दी गयी। पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से कई जगह जलाया गया, उसके बाल काट दिये गये और रॉड से उसके हाथ-पैर व कमर पर भी वार किये गये थे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा के बाकरा में एक लड़की के साथ हुई घटना मे आर्यन खान और उसकी नाबालिग बहन को हावड़ा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग को कल बनहुगली के स्वाता में एक परिचित के घर से गिरफ्तार किया गया। वही आर्यन को टॉलीगंज के गोल्फ ग्रीन इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि आर्यन को आज हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया हालांकि, आरोपी के खिलाफ कई गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मूल अभियुक्त श्वेता खान अभी भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी वहीं पूरे घटना की जांच हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *