पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या 331

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 44 नए मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 331 है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान नौ मरीज संक्रमण से ठीक हुए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सात दिनों में बंगाल में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या में तेजी आयी है।