न्यूज़ बॉक्स डेस्क
आज लोगों के द्वारा किए जा रहे अब तक के सबसे बड़े विद्रोह का चौथा दिन है। अब तक 12 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 200 से अधिक नागरिक घायल हो गए हैं।
आंदोलन के नेता Shaukat Nawaz Mir ने पाकिस्तान फौज द्वारा की जा रही कार्रवाई की वजह से उसे ‘डायन फौज’ करार दिया। उनका आरोप है घायल आंदोलनकारीयों को अस्पतालों में इलाज़ मुहैया नहीं कराया जा रहा है। पुलिस बल को भी भारी नुकसान पहुँचा है और करीब 10 पुलिसवालों को Muzaffarabad से Islamabad एयरलिफ्ट किया गया है