नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए एयर स्पेस बंद कर दिया है. हालांकि भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया. यह फैसला शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर लिया गया है. इस फैसले के बाद अब कोई भी पाकिस्तानी विमान अगले एक महीने के लिए भारतीय एयर स्पेस में प्रवेश नहीं कर सकेगा . पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर यह बैन 23 मई तक लगाया था. अब इसे बढ़ा कर 23 जून तक कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया जब इंडिया के फ्लाइट को आपात लैंडिंग के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अस्थायी मार्ग देने से इनकार कर दिया था.