दिल्ली : बीते कल पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर प्रमोशन की पार्टी दे रहे थे और आज नूर खान एयरबेस की वो तस्वीर आ गई है जो बताती है कि भारत ने नूर खान को ध्वस्त कर कितनी दयनीय दशा कर दी थी कि खुद पाकिस्तान को भारत से संघर्ष रोकने का अनुरोध करना पड़ा। इसी नूर खान एयरबेस के नज़दीक है सेना प्रमुख का घर
ताज़ा सॅटॅलाइट इमेज के मुताबिक पाकिस्तान वायु सेना ने नूर खान एयरबेस का वो पूरा हिस्सा ही जमींदोज कर दिया है जहाँ भारतीय वायु सेना ने हिट किया था। नूर खान में रनवे उड़ा दिया गया है और जहाँ विमान खड़े होते हैं तोड़ दिए गए थे – जिससे पाकिस्तान के जहाज़ी बेड़े को बड़ा नुकसान हुआ था और हड़बड़ाकर पाकिस्तान संघर्ष रोकने की मांग करने लगा था।* नुकसान इतना ज्यादा हुआ है कि करीब करीब पूरा बेस ही दोबारा से बनाना पड़ेगा।
