पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर का बौखलाहट भरा बयान

सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं

न्यूज़ बॉक्स डेस्क
नयी दिल्ली :भारतीय एयर चीफ और थल सेना अध्यक्ष के खुलासे से बौखलाये पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दिए बौखलाहट से भरा बयान – US Centcom Chief Gen Kurilla के फेयरवेल में गए मुनीर ने भारत के खिलाफ बोलते हुए कहा :

यदि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को खतरा हुआ तो उसका असर “आधी दुनिया को तबाह” कर देगा ।

यदि भारत सिंधु नदी पर बांध का निर्माण करता है, तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसे नष्ट कर देगा – ये भी कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *