
ये अगस्त का महीना है और इस महीने में आजादी की खुशबू और महकने लगती है। जैसे जैसे स्वतंत्रता दिवस करीब आता है वैसे हमारे जहां में हमारे नायकों की बहादुरी की गाथा आने लगती है। कहते हैं जमाने भर में मिलते हैं आशिक काई पर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटो में सिमटकर और सोने में लिपटकर मारे है काई पर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। आजादी की इस माहीने में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी हर घर तिरंगे की तरह एक्स पर अपनी डीपी बदल दी है और अपनी फोटो के जगह तिरंगे को लगा दिया है। लोगो से भी अपील की है कि सभी मिशन का हिसा बने हैं। लोगो मुझे भी ये देखने को मिल रहा है, लोग भी अलग-अलग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगा रहे हैं। हम सब हिंदुस्तानी हैं और हम सब अपने देश से प्यार करते हैं। हमें हमेशा अपने तिरंगे का सम्मान करना चाहिए और ये कोई कहने वाली बात भी नहीं। बस ख्याल इस बात का भी है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद भी तिरंगे का अपमान न हो क्योंकि तिरंगे के स्वरूप में सदको पे अभिनेत्री फेंकी जाती रहती है, इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।