‘पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना आ जाए’, CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि केजरीवाल जेल से बाहर ना जाए‘, CM की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार (26 जून) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये कानून नहीं है. ये तानाशाही और इमरजेंसी है. बता दें कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग की है जिस पर बुधवार को ही कोर्ट फैसला सुनाने वाली है.

सुनीता ने कहा कि जब केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना थी, तो भाजपा घबरा गई और उन्हें सीबीआई द्वारा फर्जी मामले में गिरफ्तार करवा दिया. उन्होंने कहा है, भाजपा ने घबराकर केजरीवाल को फर्जी मामले में सीबीआई से गिरफ्तार करवा दिया. सीबीआई केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई, जहां उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो गया. तानाशाह, चाहे जितना जुल्म कर लो केजरीवाल न झुकेंगे, न टूटेंगे.

बता दें, केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में एक अप्रैल से जेल में हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. वह 2 जून को वापस जेल चले गए. दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2022 में वापस ले लिया था, जब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इसके निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *