
चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जब राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बारी आई तो ईंदी गठबंधन के काई नेताओं ने अपने वैचारिक मतो का हवाला देते हुए वहां जाने से इनकार कर दिया और प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर बहुप्रतिक्षित मंदिर के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे , पर जिनको शुद्ध चुनाव अभियान के दौरन लागत नहीं थकते थे . वे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए।
हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के समय पूरा विपक्ष अंबानी-अडानी को गालियां दे रहा था लेकिन आज लालू यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और तमाम वे नेता जो कल तक गालियां दे रहे थे आज सभी अंबानी के यहां हाई प्रोफाइल पार्टी में पहुंच गए। जो लोग खुद को अंबानी-अडानी के खिलाफ बताते थे आज वही लोग सबसे पहले अनंत अंबानी की शादी में पहुंच गए।
सबसे ज्यादा चर्चा इस शादी समारोह में I.N.D.I.A अलायंस के सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने पर हो रही है. कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद और उनका परिवार भी अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचा. हालांकि निमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी परिवार से कोई भी इसमें शामिल नहीं हुआ कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजनीतिक कारणों से राहुल गांधी या गांधी परिवार का कोई अन्य मेंबर भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ है. दरअसल, राहुल गांधी पिछले कुछ साल से अंबानी और अडानी का नाम लेकर लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. ऐसे में सबकुछ भुलाकर उन्हीं की शादी में शामिल होने से उनका वजन कम होता, ऐसे में गांधी परिवार ने इसमें न जाना ही बेहतर समझा..
प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया, अंबानी का न्योता नहीं ठुकरा सके
इंडी अलायंस का दोहरापन इसी से समझ सकते हैं कि प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने वाले मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए। उसके लिए उन्होंने मोदी जी को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन वे अंबानी को भी तो मोदी जी का दोस्त कहते हैं। इससे स्पष्ट है कि वह अपने वर्ग विशेष के वोटरों को खुश करने के लिए राम मंदिर नहीं गए।
बता दें अनंत अंबानी की शादी में इंडिया गठबंधन में शामिल ममला बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता पहुंचे थे। लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ही ना इस शादी में गए और ना ही गांधी परिवार का कोई सदस्य!