प्रेमानंद महाराज को मुस्लिम व्यक्ति ने की किडनी डोनेट करने की पेशकश

लिखा पत्र, आप जैसे संत का इस दुनिया में रहना बहुत जरूरी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
इटारसी (म प्र ) :नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रहने वाले आरिफ खान चिश्ती ने वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की एक रील को देखकर अपनी किडनी उन्हें देने के लिये एक पत्र लिखा है।मुस्लिम व्यक्ति ने नर्मदापुरम कलेक्टर एवं वृंदावन प्रेमानंद महाराज के आश्रम किडनी देने के लिये पत्र भेजा है।मुस्लिम व्यक्ति प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो से प्रभावित हुआ था।जिसमे महाराज मुस्लिम ख्वाजा बाबा के विषय मे बता रहे है।

कुछ दिन पूर्व मैंने एक रील देखी थी जिसमें वृंदावन के महाराज प्रेमानंद जी हमारे ख्वाजा के विषय में जानकारी दे रहे थे मुझे लगा कि यह महाराज दूसरे सेक्टर से आते है और हमारे ख्वाजा के विषय में बड़े अच्छे से बता रहे हैं। फिर मैं इन महाराज जी की और भी स्ट्राग्राम पर रील देखी इसके बाद मुझे लगा कि आरिफ खान चिश्ती जिंदा रहे ना रहे लेकिन जो महाराज जी हिंदुस्तान को जोड़ने की बात कर रहे हैं उन्हें जिंदा रहना चाहिए जिसके बाद मैंने यह फैसला लिया कि उन महाराज जी को मैं अपनी किडनी दूंगा मुझे उनके वीडियो ने इतना प्रभावित किया कि मैंने नर्मदापुरम कलेक्टर और वृंदावन के महाराज प्रेमानंद के आश्रम में किडनी देने के लिए पत्र भी भेज दिया है जो महाराज हिंदुस्तान को जोड़ने की बात कह रहा है और हिंदुस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं उनका जिंदा रहना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *