फार्मा ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस इलाके में फार्मा-ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नॉर्थ कैंपस इलाके में फार्मा ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार कर 2360 ट्रामाडोल कैप्सूल्स और 120 कोडीन सिरप की बोतलें जब्त की हैं.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष नाम का युवक दिल्ली यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रामाडोल और कोडीन सिरप की डिलीवरी देने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से दो प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए, जिनमें ट्रामाडोल कैप्सूल और कोडीन सिरप भरे हुए थे। पूछताछ में वह दवा की वैध रसीद या डॉक्टर की पर्ची नहीं दिखा सका। इसके बाद मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसे ये नशे की दवाएं उसके मामा देवेंद्र ने सप्लाई की थीं। पुलिस ने देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने खुलासा किया कि उसे यह माल गुनु और जेपी नामक व्यक्तियों से मिला था। आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निखिल उर्फ गुनु को पकड़ा, जिसने बताया कि उसने ये दवाएं एक मेडिकेयर के मालिक अंकित गुप्ता से खरीदी थीं।

14 मई को अंकित गुप्ता के गोदाम पर छापेमारी में पुलिस को बिना बिल के ट्रामाडोल और कोडीन सिरप की बोतलें मिलीं। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि अंकित को यह सप्लाई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कपिल ने दी थी, जिसे 15 मई को गिरफ्तार किया गया।

कपिल ने बताया कि उसे ये दवाएं राकेश नामक व्यक्ति ने दी थीं, जो अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में गिरोह के हर स्तर तक पहुंच बनाई गई है, और फार्मा कंपनियों तक कड़ी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ को ध्यान में रखते हुए की गई है। आगे की जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *