
REPORT FROM GROUND ZERO
एनजेपी के नजदिक रंगापानी के पास एक भयानक रेल हादसा हुआ है। हमारे एडिटर इन चीफ मनु कृष्णा ने वहा जाकर घाटस्थल से जानकरी जुटाई साथ ही पूरी घाटना का जयजा भी लिया ,स्थानीय लोगो ने बताया कि रेलवे पुलिस काफी देर से आई जबकी रंगापानी स्टेशन एकदम नजदिक है. रिपोर्ट के मुताबिक _
पश्चिम बंगाल में एक बड़े ट्रेन हादसा हुआ है। यहां खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है। घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में 5 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह सियालदाह जा रही थी। ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मारी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है

ट्रैक से बोगियों को हटाया जा रहा है
ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कटिहार हेल्पलाइन नंबर
1-09002041952
2-9771441956
कटिहार स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर– 6287801805
न्यू जलपाईगुड़ी इमरजेंसी नंबर
-916287801758
कंचनजंगा ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए सियालदह स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
-033-23508794
-033-23833326
लम्बडिंग स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
-03674263958
-03674263831
-03674263120
-03674263126
-03674263858
गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
-03612731621
-03612731622
-03612731623