एक दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुँचे केंद्रीय कोयला खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे
मोदी सरकार की 11 साल की उपलदियों को गिनवाया
2026 मे बहुमत से बंगाल मे भाजपा की सरकार बनाने का भी किया दावा

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल मे एक दिन के दौरे पर पहुँचे केंद्रीय कोयला खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे की कोलकाता एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंत्री ने कोलकाता मे स्थित कई कार्यक्रमो मे तो भाग लिया ही साथ मे जब वह आसनसोल पहुँचे तो उन्होंने आसनसोल मे भी विभिन्न कार्यक्रमो मे सिरकत की इसके अलावा उन्होंने आसनसोल मे स्थित भाजपा के जिला कार्यालय मे एक संवाददाता सम्मलेन भी किया, जहाँ उन्होंने मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों के बारे मे गिनवाते हुए कहा पूंजीगत व्यय, रेलवे, मेट्रो, हवाई सेवाओं से लेकर डिजिटल हाईवे तक, हर क्षेत्र में नया भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ते शहर, बढ़ता हुआ मेट्रो नेटवर्क, उड़ान योजना से आसमान छूते सपने और डिजिटल टोलिंग के लिए FASTag आदि ने हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। साथ ही उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए यह कहा की 2026 के चुनाव मे इस बार बंगाल मे ठीक उसी तरह भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिस तरह भाजपा ने दिल्ली मे अपनी सरकार बनाई। उन्होंने कहा की ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रही चाहे वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हो या फिर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी या फिर कोई अन्य नेता उन नेताओं को वह बस इतना कहना चाह रहे हैं की वह देश की सुरक्षा और देश की सेना पर ऊँगली ना उठाएं और ना ही वह उनको लेकर राजनीती करें। पी ओ के लेने की सवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने भी दोहराया कि मोदी है तो सब मुमकिन है। पी ओ के हमारे देश का हिस्सा था और आने वाले समय मे मोदी की सरकार मे वह हिस्सा भारत का होगा। इस संवाददाता सम्मलेन के दौरान भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, कुलटी भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, भाजपा के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे