अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने किया बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में कराए जाएंगे। इसकी घोषणा शुक्रवार को देश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने की। यूनुस ने कहा कि मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में किसी भी दिन होंगे। हालांकि मतदान की तिथि अभी तय नहीं की गई है।
यह चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार केगिरने के बाद पहला राष्ट्रीय चुनाव होगा। शेख हसीना को अगस्त 2024 में हुए छात्र-आंदोलन के कारण सत्ता छोड़नी पड़ी थी- जिसके बाद उन्हें भारत में शरण लेनी पड़ी। बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हुए उस विद्रोह ने 15 वर्षों से चल रहे अवामी लीग शासन को खत्म कर दिया था और देश में राजनीतिक अस्थिरता फैल गई थी।
हसीना सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया, जिसमें मुहम्मद यूनुस को स्थिरता बहाल करने और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की तैयारी का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन यूनुस की कार्यवाहक सरकार को समाज से उठ रही मांगों को संतुलित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।