बिहार चुनाव :महागठबंधन में ‘फ्रेंडली फाइट’ से बढ़ी मुश्किलें

कई सीटों पर आपस में भिड़े राजद-कांग्रेस
सीटें 243, उम्मीदवार 254,

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में महागठबंधन के सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आरजेडी, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीआई (एम), आईआईपी और वीआईपी करीब 10 सीटों पर आमने-सामने है। महागठबंधन के सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बिहार में 243 विधानसभा सीट है। महागठबंधन ने 254 सीटों पर उम्मीदवार को उतारा है। 4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है। इसमें सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली सीट शामिल है। चैनपुर और बाबू बरही सीट पर वीआईपी और आरजेडी आपस में भिड़ती नजर आएगी। 4 सीट छवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर सीट पर कांग्रेस और CPI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान जारी है। कई जगहों पर “फ्रेंडली फाइट” की स्थिति बन गई है। पूर्णिया के सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव पर गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “12 सीटों पर दोहरे उम्मीदवार उतारना गठबंधन की एकता के खिलाफ है। कांग्रेस को इस पर स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए। ”
जारी सूची के मुताबिक, आरजेडी ने 143 में से 51 यादव उम्मीदवार उतारे हैं. जो कुल उम्मीदवारों का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा 19 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, 14 सवर्ण उम्मीदवारों को भी पार्टी ने मौका दिया है। कुशवाहा समाज पर भी पार्टी का विशेष ध्यान रहा है। 11 उम्मीदवार इसी वर्ग से आते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि आरजेडी का यह जातीय समीकरण अपने पारंपरिक गठजोड़ “MY” (मुस्लिम-यादव) से आगे बढ़कर सामाजिक विस्तार की दिशा में उठाया गया कदम है।
महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अब तक 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने अपनी पहली सूची 17 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 48 नाम शामिल थे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चार और सूचियां जारी की गईं। सुपौल से मिन्नत रहमानी को अंतिम नामांकन के रूप में उतारा गया है। कांग्रेस की सूची में 20 सवर्ण उम्मीदवार हैं, जबकि 12 ओबीसी, 5 ईबीसी और 2 अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। पार्टी ने 10 मुसलमान और 10 एससी-एसटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।
महागठबंधन के वामपंथी घटक भी मैदान में उतर चुके हैं। माले ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 9 ओबीसी, 6 एससी, 2 ईबीसी, 1 सवर्ण और 2 मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं। सीपीआई ने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें 5 ओबीसी, 2 सवर्ण और 2 एससी वर्ग से हैं. वहीं, सीपीआई (एम) ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें तीन ओबीसी और एक एससी प्रत्याशी शामिल है।
आई.पी. गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें 2 ईबीसी और 1 सवर्ण उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरी ओर, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें ईबीसी वर्ग के 7, ओबीसी के 5, सवर्ण के 2 और एससी समाज के 1 प्रत्याशी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *