बिहार चुनाव :महुआ सीट पर सुलझा विवाद

एनडीए में कुशवाहा को मिला “कंपनसेशन पैकेज”
अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा तैयार हुए समझौते पर!

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए खेमे में सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच बड़ी हलचल देखने को मिली है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद कई अहम सहमतियाँ बनी हैं।

बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने महुआ विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने पर सहमति जताई है। अब यह सीट लोजपा (रामविलास) — चिराग पासवान की पार्टी — को जाएगी। इस तरह महुआ सीट पर अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उम्मीदवार एनडीए गठबंधन की तरफ़ से चुनाव लड़ेगा।कुशवाहा के इस “सैक्रिफ़ाइस” के बदले उन्हें भविष्य में राजनीतिक “कंपनसेशन” देने पर सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक़ बीजेपी नेतृत्व की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि
महुआ के बदले उन्हें एक दूसरी “विनिंग” विधानसभा सीट दी जाएगी, जहाँ उनकी पार्टी का उम्मीदवार उतारा जाएगा।बिहार विधान परिषद (MLC) की खाली हो रही तीन सीटों में से एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी जाएगी।राज्यसभा की अगले वर्ष खाली होने वाली चार सीटों में से एक सीट पर भी उनका दावा सुनिश्चित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक़ अमित शाह ने खुद इस बात का भरोसा दिलाया है कि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक भूमिका और सम्मान दोनों बरकरार रहेंगे। बीजेपी चाहती है कि एनडीए के अंदर जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को संतुलित रखा जाए — और महुआ सीट छोड़ना उसी “एडजस्टमेंट फॉर्मूले” का हिस्सा है।कहा जा रहा है कि इस समझौते के बाद अब एनडीए में सीट शेयरिंग पर तनाव कुछ कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *