बिहार चुनाव : सबकी नजर NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर

चुनाव को लेकर सभी दलों की बैठकों का दौर

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नई दिल्ली /पटना :बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब सबकी नजर NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है, चिराग पासवान पहुंचे पटना -सूत्रों की माने तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है। VIP चीफ मुकेश सहनी ने बताया, ‘सीट शेयरिंग को लेकर इंटरनल सेटल है। 8 अक्टूबर की शाम तक आप लोगों को निमंत्रण भेज देंगे। सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे। CM कौन होगा, डिप्टी CM कौन होगा सब साफ कर देंगे।’ इधर, दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चिराग को मनाने पहुंचे थे। 45 मिनट तक ये मीटिंग चली। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान 30 सीट और जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हैं। मंगलवार की रात चिराग पासवान पहुंचे पटना. पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने बीजेपी नेताओं से मुलाक़ात पर कहा की समय आने पर सभी जानकारी साझा की जाएगी, बस कुछ देर की बात है.

NDA से चिराग की 4 डिमांड: सूत्र—

  1. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीती गई पांच सीटों के प्रदर्शन के आधार पर पार्टी को विधानसभा में सम्मानजनक सीटें दी जाएं।
  2. 2020 के विधानसभा चुनाव में LJPR को मिले वोट प्रतिशत को भी सीट बंटवारे के मापदंड में शामिल किया जाए।
  3. LJP(R) की जीती हुई हर लोकसभा सीट के अंतर्गत कम से कम 2 विधानसभा सीटें पार्टी के खाते में आएं।
  4. गोविंदगंज से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत LJP(R) के कई वरिष्ठ नेताओं की सीटों को लेकर भी पार्टी ने अपनी दावेदारी रखी।
    बीजेपी की ओर से चिराग पासवान को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर पार्टी स्तर पर चर्चा कर जल्द जवाब दिया जाएगा।
    सीट बंटवारे पर पटना में एनडीए की बड़ी बैठक आज
    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर पटना में एनडीए की बड़ी बैठक, बिहार के कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग फॉर्मूला 8 अक्टूबर को अंतिम रूप ले लेगा—बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चाएं अपने अंतिम चरण में हैं. बिहार के कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग फॉर्मूला 8 अक्टूबर को अंतिम रूप ले लेगा. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि गठबंधन की लगातार बैठकें हो रही हैं और सभी घटक दलों के बीच सकारात्मक माहौल है. मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है, बल्कि सभी का लक्ष्य एक ही है – “चुनाव जीतना और बिहार में विकास की निरंतरता बनाए रखना”. प्रेम कुमार ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि एनडीए हमारे परिवार की तरह है. सीट बंटवारे पर सभी दलों में सहमति बन चुकी है. 8 अक्टूबर को अंतिम बैठक होगी, जिसमें तय होगा कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जहां 2020 में एनडीए कमजोर रहा था, वहां इस बार विशेष रणनीति तैयार की गई है.
    कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) 8 अक्टूबर को
    कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) 8 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी—इस अहम बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। यह बैठक वर्चुअल तरीके से होगी, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे, जो इस समय दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, अमी याग्निक, उत्तम कुमार रेड्डी और टीएस सिंह देव जैसे प्रमुख नेता भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अलावा सीपीआई (CPI), सीपीआई-एमएल (CPI-ML) जैसे वामपंथी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। यह गठबंधन राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-RV), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAMS) और अन्य दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।
    तेजस्वी यादव भागलपुर में करेंगे जनसभा आज
    8 अक्टूबर को तेजस्वी यादव भागलपुर में करेंगे जनसभा: कहगांव विधानसभा का पहला दौरा—बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 8 अक्टूबर को भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित विनरोध हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में उनका पहला दौरा है। सभा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

8 अक्टूबर को पहली सूची जारी करेंगे तेज प्रताप यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, सूबे की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती जा रही है। अब रालोसपा, जेडीयू या कांग्रेस ही नहीं लालू परिवार के भीतर से निकले तेज प्रताप यादव की नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) भी मैदान में उतरने को तैयार है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 8 अक्टूबर को अपने पहले चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।
अरुण भारती को चुनाव प्रभारी और राजू तिवारी सह प्रभारी नियुक्त
चिराग़ पासवान -LJP-R – ने बिहार चुनावों के लिए – अरुण भारती को चुनाव प्रभारी और राजू तिवारी को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है– चिराग पासवान ने अपने बहनोई और जमुई के सांसद अरुण भारती को पार्टी का बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि राजू तिवारी को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। चिराग पासवान केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं और बिहार में NDA गठबंधन के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *