बिहार में चुनाव के पहले अपराध को लेकर सियासत

जारी… तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
चिराग ने एक्स पर अपनी ही सरकार निशाने पर
बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?
बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?*

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर फिर सवाल उठाए हैं। शनिवार को चिराग ने ट्वीट करके बिहार पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि और कितने बिहार के लोगों की हत्या होगी? बता दें कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। विपक्ष कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रहा है। वहीं, NDA में शामिल LJP-R के मुखिया चिराग भी अपनी सरकार को घेर रहे हैं।
चिराग पासवान ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है? चिराग पासवान ने पुलिस के काम पर सवाल उठाए हैं। यह पहली बार नहीं है जब चिराग ने नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव--तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा की रोज हत्याएं हो रही है,देखने वाला कोई नही है।सरकार को पता है की अब वो जाने वाली है इसीलिए लूट खसोट मचा हुआ है।कोई देखने वाला नही है।कोई कार्रवाई नही,कोई सुनवाई नही,कहाँ है शासन और कहां है प्रशासन…….केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी पर उन्होंने कहा, “जा के प्रधानमंत्री से बोलिये कि जंगल राज आ गया है…”

बिहार की कानून-व्यवस्था पर उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा — “आप देख सकते हैं कि घटनाओं के बाद तुरंत कार्रवाई हो रही है। मैं बार-बार कह रहा हूँ कि जिस बालू माफिया की हत्या हुई, लोग जानते हैं कि वह कोई कारोबारी नहीं, बल्कि माफिया था। लेकिन कोई भी घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण होती है। कहीं न कहीं ज़मीन और शराब माफियाओं के साथ मिलकर, पुलिस और प्रशासन की कमज़ोर कड़ी होने के कारण, उनका हौसला बढ़ा हुआ है। सरकार कार्रवाई कर रही है। राजद के लोग इसमें शामिल हैं… जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वे अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं…”

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था कहां है? यहां गुंडा राज स्थापित हो चुका है। बिहार आज देश का क्राइम कैपिटल बन चुका है। बिहार में बदलाव की जरूरत है। जब तक यह सरकार नहीं बदलेगी तब तक बिहार के लोग भगवान भरोसे खड़े हैं… पिछले 1 साल में पटना में ही 120 हत्याएं हो चुकी हैं। (बिहार का)कोई जिला या शहर नहीं है जहां हत्याएं नहीं हो रही हैं…

बिहार में अपराध को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने वालों पर केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया-एक्स पर
अपराध राजद करवाए और निशाना सरकार पर?
यह गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो सकता!
गुड़ खाने वाले गुड़अम्मे से परहेज करें ये ठीक नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री आवास में माफियाओं की खातिरदारी का दौर निकल चुका है
अब तो यहां माफियाओं को ठोक दिया जाता है

बिहार में अपराध को लेकर एनडीए सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करने वालों पर केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री मांझी ने कहा है कि बिहार में अपराध राजद वाले कराएं और तोहमत सरकार पर लगे यह कैसा इंसाफ है? जो लोग भी सरकार के ऊपर अपराध को लेकर तोहमत लगा रहे हैं क्या वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं?

तेजस्वी यादव ऑन एक्स –अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त
इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता
बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता।

सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या।
पटना में दुकानदार की हत्या।
नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या।
खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या।
गया और नालंदा में दो-दो की हत्या!

चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियाँ।
अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियाँ।
अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त।

बिहार में 6 महीने में 10 कारोबारियों की हत्या:

  1. रमाकांत यादव – पटना में रानी बाजार थाना क्षेत्र के बालू कारोबारी रमाकांत यादव की 11 जुलाई 2025 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। यह घटना गोपाल खेमका की हत्या के कुछ ही दिनों बाद हुई, जिससे पटना में कारोबारी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
  2. गोपाल खेमका – पटना के मगध अस्पताल के मालिक और बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पनाशा होटल के पास 4 जुलाई की देर रात 11 बजे गोली मारकर की गई।
  3. अंजनी सिंह – पटना के जमीन कारोबारी अंजनी सिंह की पुनपुन के सोहगी-कुंदन पैक पर 22 जून 2025 की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी हाईटेक हथियारों से लैस थे और वारदात के बाद फरार हो गए।
  4. ⁠रजी अहमद उर्फ नन्हू मियां – 19 जून 2025 को मालेगांव के पनहस्सा गांव में जमीन कारोबारी रजी अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद किए हैं।
  5. ⁠विनय गुप्ता – भागलपुर के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की मई 2025 में नवगछिया बाजार में नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
  6. ⁠रमेश चंद्रा – मार्च 2025 में मुजफ्फरपुर में मिट्टी कारोबारी रमेश चंद्रा की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, लेकिन मास्टरमाइंड फरार है।
  7. संजय अग्रवाल – अप्रैल 2025 में गया के एक नामी ज्वेलर संजय अग्रवाल की दुकान लूटने के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस इसे गंगवार से जोड़ रही है।
  8. ⁠सुरभी – मार्च 2025 में एथिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभी की उनके चैंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके पति सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
  9. ⁠विनोद मेहता – जनवरी 2025 में भागलपुर के कपड़ा कारोबारी विनोद मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  10. सीतामड़ी में शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहसौल चौक पर शनिवार की देर शाम स्थानीय व्यवसायी पुटू खान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

नालंदा में प्रॉपर्टी विवाद में महिला के सिर में गोली मारकर हत्या-अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर
नालंदा में जमीनी विवाद को लेकर पीएमसीएच के नर्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतिका नुरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव निवासी स्व सुनील प्रसाद की 60 वर्षय पत्नी सुशीला देवी है। मृतिका की बहू ने बताया गोतिया से करीब 4 बिगहा जमीन का विवाद चल रहा था सुबह खेत गई उसी दौरान सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया। महिला के परिवार ने बताया सुशीला देवी पीएमसीएच में नर्स थी प्रत्येक दिन पटना जाती थी आज नाइट डियूटी था जिसके कारण शुवह खेत देखने गई उसी दौरान पूर्व से घात लगाए गोतिया के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय कुमार जैसवाल और नुरसराय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गए है। डीएसपी ने बताया की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है एफएसएल की टीम से जांच कराया जारहा है और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जाता है कि आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है पिता और पत्नी की हत्या कर चुका है।

आशीर्वाद पार्क में दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एफ सेक्टर के आशीर्वाद पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्क में टहल रहे लोगों के बीच अचानक फायरिंग की आवाज गूंजने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्क में कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर फायरिंग कर रहे बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक का लोडेड देसी कट्टा घटनास्थल पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।इस संबंध में पटना पूर्वी क्षेत्र के एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फायरिंग करने वाले युवक 16 से 22 वर्ष की उम्र के हैं।फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से कुछ बाइकों को भी जब्त किया है, जिनके जरिए अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बिहार के सीतामढ़ी में गोली मार व्यवसायी की हत्या-पुलिस जांच में जुटी
शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहसौल चौक पर शनिवार की देर शाम स्थानीय व्यवसायी पुटू खान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब पुटू खान अपने घर के बाहर खड़े थे। बदमाशों ने उन्हें नजदीक से सिर में गोली मारी और फरार हो गए। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें शहर स्थित एक निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, गोली सीधे सिर में लगी थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन, मेहसौल ओपी प्रभारी, क्यूआरटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश हो रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कुछ लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *