बिहार में वोटर लिस्ट पर सियासत जारी-9 दिन बचे शेष

विपक्ष के निशाने पर बीजेपी और चुनाव आयोग
बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट अंतिम चरण में
सिर्फ 6.85% मतदाता शेष, 88.65 % भरे गए फॉर्म
चुनाव आयोग ने जताया आभार
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

राहुल गांधी ने कहा-महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया,वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है…ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं*
पटना :बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का एसआईआर अभियान चल रहा है। 9 दिन और शेष हैं। अलग- अलग कारणों से लगभग 35.70 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) चल रहा है। इसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
बिहार में मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक 6 करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 मतदाता अपने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा कर चुके हैं। कुल प्रक्रिया में अब केवल 6.85% मतदाता बाकी हैं, जिनके पास फॉर्म भरने के लिए नौ दिन शेष हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं बिहार के सभी पात्र मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मतदाता सूची को साफ-सुथरा बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यह प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के लिए की जा रही है।

राज्य के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 6.99 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म भर दिए हैं, जो कुल का 88.65% है। इनमें से 81.96% यानी 6.47 करोड़ फॉर्म अपलोड भी किए जा चुके हैं।

12,55,620 (1.59%) संभावित मृत घोषित किए गए। 17,37,336 (2.2%) का स्थायी रूप से स्थानांतरण पाया गया और 5,76,479 (0.73%) ऐसे हैं, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे जबकि 35,69,435 -4.5% मतदाता अपने पते पर नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *