बिहार में 64 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने डाला वोट

पहले चरण की वोटिंग समाप्त
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई। 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ। इस चुनावी रण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों का फैसला हुआ। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की राघोपुर, तेज प्रताप यादव की महुआ और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर सबकी नजर है। 14 नवंबर को गिनती होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक औसतन 60.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आपको बताते चले की अंतिम और मतदान प्रतिशत देर रात तक आएगा?
मधेपुरा – 65.74%
सहरसा – 62.65%
दरभंगा – 58.38%
मुजफ्फरपुर – 65.23%
गोपालगंज – 64.96%
सीवान – 57.41%
सारण – 60.90%
वैशाली – 59.45%
समस्तीपुर – 66.65%
बेगूसराय – 67.32%
खगड़िया – 60.65%
मुंगेर – 54.90%
लखीसराय – 62.76%
शेखपुरा – 52.36%
नालंदा – 57.58%
पटना – 55.02%
बक्सर – 55.10%
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद शिक्षा पर विशेष तौर पर काम किया जाएगा। राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे। वोटर लिस्ट में गलत नाम जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर हमें वोट चोरी करने वालों को रोकना है, यही हमारी जिम्मेदारी है।
बिहार की 121 सीट पर पहले चरण का हुआ मतदान। पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में। कुल 45,341 मतदान केंद्र पर हुई वोटिंग। चार लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात रहे। नजर रखने के लिए 65,481 पोलिंग एजेंट थे। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *