बीजेपी मुख्यालय में अब रोज़ाना मौजूद रहेंगे मोदी सरकार के एक मंत्री

संगठन और सरकार के बीच संवाद को लेकर नयी पहल

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नई दिल्ली :बीजेपी ने संगठन और सरकार के बीच संवाद को और बेहतर बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब मोदी सरकार के राज्य मंत्री हर सप्ताह छह दिन पार्टी मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसका मकसद है कार्यकर्ताओं की सीधी सुनवाई और संगठनात्मक समन्वय को मज़बूत करना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के राज्य मंत्री अब सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में रहेंगे। यह व्यवस्था संगठन और सरकार के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनने के लिए की गई है।
28 जून को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने मुख्यालय में अपनी ड्यूटी निभाई। आने वाले दिनों में कई मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गयी। मिले सूचन एके मुताबिक ——
30 जून – रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ
• 1 जुलाई – सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा
• 2 जुलाई – जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गा दास उईके
• 3 जुलाई – सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन
• 4 जुलाई – सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर – ये सभी संगठन के कार्यकर्ताओं और आम वर्कर्स से मुलाक़ात करेंगे ।

यह एक सकारात्मक पहल साबित हो सकती है, इससे कार्यकर्ताओं को सीधे सरकार से जुड़ने का मौका मिलेगा, और संगठनात्मक संवाद को भी मजबूती मिलेगी। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पहल से हर स्तर पर हमारी पहुंच और भागीदारी बनी रहे। बीजेपी इस पहल को एक नए मॉडल की तरह देख रही है, जहां संगठन और सरकार के प्रतिनिधि मिलकर कार्यकर्ताओं से संवाद करें और जमीनी सुझावों को नीति में बदला जा सके।यह रणनीति लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के भीतर संवाद को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।मगर प्रश्न ये है की इसमें कार्यकर्ता के कार्यो को तरजीह दी गयी तो, वर्ना सब हवा हवाई ही साबित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *