बीरभूम में TMC नेता की बम मार कर हत्या

क्षेत्र में तनाव, अफरा -तफरी का माहौल

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
बीरभूम:जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की बम मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना शनिवार रात मल्लारपुर थाना क्षेत्र के विसियाग्राम में हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बैतुल्ला शेख के रूप में हुई है, जो पंचायत समिति के पूर्व मत्स्य कार्याध्यक्ष थे। उनकी पत्नी वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात लगभग आठ बजे बैतुल्ला शेख एक चाय दुकान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे , तभी कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उन पर एक के बाद एक तीन बम फेंके। बम लगने से बैतुल्ला शेख की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइतुल्ला शेख इलाके में एक जाना-पहचाना चेहरा थे। उनकी पत्नी वर्तमान में पंचायत समिति में मत्स्य कार्याध्यक्ष हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइतुल्ला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

उल्लेखनीय है कि सिर्फ पांच दिन पहले ही साईथिया थाना क्षेत्र में एक और तृणमूल नेता, पीयूष घोष की भी हत्या कर दी गई थी। पांच दिनों में दो नेताओं की हत्या ने जिले में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। मयूरेश्वर के विधायक अभिजीत रॉय ने इस घटना के पीछे वामपंथी दलों की गुंडों का हाथ होने का आरोप लगाया है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *