28 घंटे की उड़ान के बाद पहुंचे अंतरिक्ष स्टेशन

न्यूज़ बॉक्स
नयी दिल्ली :भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का हिस्सा बन चुके हैं।भारत के लिए ये गर्व की बात है। गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार थे, जो गुरुवार शाम को ISS से सफलतापूर्वक जुड़ गया। यह डॉकिंग भारतीय समयानुसार शाम 4:03 बजे ‘सॉफ्ट कैप्चर’ के साथ शुरू हुई, यानी अंतरिक्ष यान और स्टेशन के बीच प्रारंभिक संपर्क स्थापित हो गया था।
शुभांशु शुक्ला का ये सफर बुधवार दोपहर 12:01 बजे शुरू हुआ था, जब स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट फ्लोरिडा के प्रसिद्ध कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च हुआ। यहीं से कभी नील आर्मस्ट्रांग और उनकी टीम ने अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा के लिए उड़ान भरी थी।
इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जिनमें भारत के शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्षयात्री भी हैं। क्रू ड्रैगन कैप्सूल ने पृथ्वी से लगभग 424 किलोमीटर ऊपर उत्तरी अटलांटिक महासागर की दिशा में स्थित अंतरिक्ष स्टेशन तक कुल 28 घंटे की उड़ान पूरी की।उल्लेखनीय है कि डॉकिंग अंतरिक्ष मिशन का एक अहम और जटिल हिस्सा होता है। यह प्रक्रिया तभी संभव होती है जब अंतरिक्ष यान और स्टेशन एक ही कक्षीय पथ में हों और एक-दूसरे के पास पहुंच चुके हों। इसके बाद स्थिति और वेग का सटीक मिलान कर दोनों के बीच सुरक्षित जुड़ाव सुनिश्चित किया जाता है। यह जुड़ाव इतना मजबूत होता है कि अंतरिक्ष यात्री और सामान एक यान से दूसरे में बिना किसी परेशानी के जा सकें।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास रचने से पहले शुभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं! भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन साथी बुधवार दोपहर 12:01 बजे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) पर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। यह मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। ISS पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास रचने से पहले शुभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लॉन्च से पहले ने शुभांशु शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ’25 जून की सुबह हम इस ग्रह को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. मैं इस मिशन में शामिल सभी लोगों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही घर पर सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.