दोनों देशों के बीच पहली रेलवे कनेक्टिविटी परियोजनाएं
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली : भारत और भूटान के बीच दो रेलवे संपर्क जोड़ने की सहमती बनी है– विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज दिल्ली में कहा कि पश्चिम बंगाल के Banarhat से Samtse और असम के Kokrajhar से Gelephu के बीच ये संपर्क जोड़ा जायेगा। यह दोनों देशों के बीच पहली रेलवे कनेक्टिविटी परियोजनाएं होंगी जिनका निर्माण भारत करेगा। इससे क्षेत्रीय व्यापार और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।