अमेरिका के H-1B वीजा एप्लिकेशन फीस बढ़ाने पर बोले राहुल

न्यूज़ बॉक्स डेस्क
नयी दिल्ली :अमेरिका की तरफ से H-1B वीजा के लिए एप्लिकेशन फीस बढ़ाने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने शनिवार को सोशल मीडिया X पर लिखा कि भारत के पास कमजोर प्रधानमंत्री है। राहुल ने 2017 का पोस्ट फिर से शेयर किया, उस वक्त भी उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया था कि पीएम ने H-1B वीजा पर अमेरिका से बात नहीं की थी।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा कि मैं दोहरा रहा हूं कि “भारत का पीएम कमजोर ह” , राहुल गांधी ने ये बिजनेस स्टेंडर्ड में h 1b वीजा इश्यू के मुद्दे पर छपे लेख को हाइलाइट करते हुए ट्वीट किया .

दरअसल 5 jul 2017 के ट्वीट को भी रिपोस्ट करते हुए ये कहा,,, तब भी राहुल गांधी ने H 1B वीजा मुद्दे पर ही कहा था कि “भारत का पीएम कमजोर है”