30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत

न्यूज़ बॉक्स खेल संवाददाता
मुंबई:भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान, 30 सितंबर से शुरू होगा अभियान—एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम बेताब है. भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से करने जा रही है. इस दौरान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी. गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मेजबान टीम अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीतने का इरादा लेकर उतरेगी. महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी. वनडे में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.