
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन बाबा गिरफ्तारी से बचने के लिए हर बार नया रूप धर रहा है। शक है कि वो न मोबाइल चला रहा है, न किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल कर रहा है।
बाबा के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस (LOC) जारी कर दिया है और टीमें टेक्निकल सर्विलांस से उसकी लोकेशन खंगाल रही हैं।
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है चैतन्यानंद ने न सिर्फ छात्राओं का शोषण किया, बल्कि संस्थान की प्रॉपर्टी पर भी कब्जा कर उसे प्राइवेट कंपनियों को किराए पर दिया। इसी पैसों से उसने लग्जरी गाड़ियां खरीदीं।
यही नहीं, बाबा के पास अपने मोबाइल से ही इंस्टीट्यूट और हॉस्टल के CCTV कैमरों की एक्सेस थी। वो फोन में ही हॉस्टल पर नज़र रखता था। यहां तक कि बाथरूम के बाहर भी कैमरे लगवा रखे थे। DVR सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है।
हॉस्टल में फिलहाल करीब 75 छात्राएं रह रही थी फिलहाल वो खाली है।बाबा की तलाश में कई टीम छापेमारी कर रही है।