मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा

नदी में 11 लोगो की डूबने से मौत,3 लोग को जिला अस्पताल में भर्ती
प्रधानमंत्री ने x पर जताया शोक

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
खंडवा (म. प्र): खंडवा के जामली गांव में माता जी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया नदी में 11 लोगो की डूबने से मौत गई । पंधाना के पडला फाटा गांव में माता जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए जमाली गांव आए थे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली श्रद्धालु से भरी नदी में पलट गई। नदी में डूबे ने से 11 लोगो की मौत हो गई। कुछ लोगो को तो ग्रामीण ने बचा लिया था। वही 11 लोगो के शव रेस्क्यू कर बरामद किए और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए है। 3 लोग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तीन में से एक़ की हालत नाजुक है।

करीब 3 घंटा के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जिला प्रशासन ने 11 लोगों के शब नदी से बाहर निकले गए है। वही शासन ने आरबीसी 6-4 के तहत सभी मृतकों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। बता दें कि, ये दुखद हादसा करीब 5 बजे के बीच हुआ है। जब माता जी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा साथी प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुची। खरगोन रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा को हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे । वहीं खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता खंडवा एसपी मनोज कुमार राय भी मौके पर मौजूद रहे। इस नदी से एक एक कर 11 शव निकाले गए। वही तीन लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें से एक कि हालत नाजुक बताई गई। मृतकों में चार पुरुष और 7 महिलाएं है। महिलाओं में 5 नाबालिग लड़कियां है दो पुरुष और 1 नाबालिग लड़का है। सभी के शव पीएम के लिए भेजे गए, मरने वाले सभी पाडल फाटा गांव के रहने वाले है। पाडला फाटा सहित आसपास के गांव में ये हादसे के बाद मातम पसरा गया है। जिला प्रशासन ने गांव में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा ने की व्यवस्था भी की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। पीएमओ इंडिया पर अपने सन्देश पर गहरा दुःख जताया है।

वही नेता प्रतिपक्ष व् कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जताया शोक।पाने सन्देश में राहुल गाँधी ने कहा कि “मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है।इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *