मध्य प्रदेश के खंडवा में महिला से गैंगरेप के बाद मौत

दो आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने बनाया जांच दल
हैवानों ने दरिंदगी हदें की पार

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप। इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार को घेरा और महिला के साथ हैवानियत होने की बात कही, जिसमें उन्होंने महिला का गर्भाशय बाहर निकला पड़ा होने की बात भी कही। जिसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर एक जांच चल बनाया है, जिसमे शोभा ओझा, विजयालक्ष्मी साधौ, झूमा सोलंकी पीड़ित परिवार सेमिलकर अपनी जांच रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को देगी
इधर, खालवा थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी महिला के परिचित बताए जा रहे है और महिला की मौत का कारण अत्यधिक खून बह जाना बताया जा रहा है। एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि मृतक महिला का पीएम होने के बाद पूरी स्थित स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा मध्यप्रदेश में कानून का नहीं, दरिंदों का राज! खंडवा के खालवा आदिवासी क्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला के साथ निर्भया से भी ज्यादा दर्दनाक घटना हुई। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला लापता हो गई — अगली सुबह वह बुरी हालत में एक घर के पीछे मिली।
इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला के साथ जो हैवानियत हुई — सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता — वह किसी सभ्य समाज की नहीं, बल्कि जंगलराज की तस्वीर है। मुख्यमंत्री जी, अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। आप ऐसे कितने शर्मनाक मामलों पर चुप रहेंगे? क्यों आपकी पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस नजर आते हैं? महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार की जिम्मेदारी कहाँ है, सम्मेलन, आयोजन और नारों से नहीं — महिलाओं को ज़मीन पर सुरक्षा चाहिए। मुख्यमंत्री जी, क्या यही है आपकी ‘सुशासन’ की तस्वीर?अब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए — सिर्फ़ दिखावे नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *