
बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मनीष कश्यप को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
मोबाइल पर सोशल मीडिया को स्क्रॉल करते वक्त एक चेहरा बार-बार स्क्रीन पर आता रहा। वो चेहरा एक युवा का था। वो लगातार इंजीनियरों की योग्यता पर सवाल उठाता रहा। वो कभी सड़क पर खड़ा होता रहा। कभी किसी पुल-पुलिया पर खड़ा होता रहा। कभी किसी नाले के सामने और कभी किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने। मनीष कश्यप अपने वीडियो में उस बिल्डिंग, पुल और सड़क निर्माण की कमियां बताता रहा। वो लोगों को अपने वीडियो के जरिए आगाह करता रहा। वो सिस्टम पर सवाल उठाता रहा। कुछ यही विचार है, मनीष कश्यप को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों का। देखते ही देखते मनीष कश्यप को चाहने वालों की संख्या बढ़ने लगी। वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कहते हैं कि मनीष कश्यप भी एक तरह की पत्रकारिता ही करते रहे। आवाज थोड़ी ऊंची होती थी। कहने का तरीका अलग था। थी तो वो पत्रकारिता ही। मनीष कश्यप आवाज उठाता था। वो कमियां गिनाता था। पत्रकार का तो यही काम है।
क्या है मनीष कश्यप विवाद – बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें बिहार में गिरफ्तार किया गया और फिर तमिलनाडु भेज दिया गया। मदुरै में कई महीने जेल में बिताने के बाद मनीष कश्यप को बिहार लाया गया। मनीष कश्यप दिसंबर 2023 में जेल से बाहर आए। कथित फर्जी वीडियो बिहार और तमिलनाडु के बीच तनाव के बीच आए, जबकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान जारी कर बिहार प्रवासियों से उन अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा। कश्यप के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए और कुछ हफ्तों तक भागने के बाद उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
ध्यान रहे कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप, जिन्हें पिछले साल तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों पर हमले का दावा करने वाले कथित ‘फर्जी वीडियो’ के लिए गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। मनीष ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था। बिहार के यूट्यूबर पार्टी के दिल्ली सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कल हम मनोज तिवारी के साथ बिहार से दिल्ली आए। उनकी (मनोज तिवारी, बीजेपी) वजह से ही मैं जेल से बाहर आ सका। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं। मेरी मां नरेंद्र मोदी की प्रशंसक हैं। मुझ पर एनएसए लगाया गया था। लेकिन अब मुझे न केवल जमानत दे दी गई है बल्कि सभी आरोप भी हटा दिए गए हैं…सनातन को बदनाम करने वालों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। यूट्यूबर ने कहा कि मैं बिहार में बीजेपी को मजबूत करने की दिशा में काम करूंगा।