
विभिन्न समाचार पत्रों में छपी एक खबर काफी सुरखियों में है ,समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट के अनुरूप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला गरमाया हुआ है। भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।
स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी।
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव को अरेस्ट कर लिया।
स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर सीन रीक्रिएट किया, ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था? इस दौरान पुलिस ने CM आवास के स्टाफ से पूछताछ की। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति भाजपा का मोहरा हैं। उन्हें भाजपा ने भेजा था। उनके सभी आरोप झूठे हैं। वे 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के CM आवास पहुंचीं। केजरीवाल उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद वे डिमांड करने लगी कि उन्हें CM से मिलवाएं। जब स्टाफ ने मना किया तो वे जबर्दस्ती करने लगीं और स्टाफ के साथ बदतमीजी की।
स्वाति का आरोप: राज्यसभा सांसद स्वाति का कहना है कि केजरीवाल के PA बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में बिभव ने भी क्रॉस कम्प्लेंट दर्ज करवाई है।