यहाँ नहीं रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ
दिनदहाड़े फायरिंग अब अपराधियों के लिए आम बात
कई थानों की पुलिस लगी लेकिन खबर लिखे जाने तक अपराधी फरार

पटना: ज्ञान की राजधानी पाटलिपुत्र अब अपराध की राजधानी बनता जा रहा है। पटना में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है दिनदहाड़े रोड रेज में फायरिंग कर दी. हालांकि जब काली स्कार्पियो पर सवार अपराधी फायरिंग कर रहे थे बिहार के एडीजी पंकज दराद जो विधि व्यवस्था और ATS के भी एडीजी है उधर से गुजर रहे थे.. उन्होने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन फायरिंग करने वाले अपराधी पकड़ में नहीं आ सके. उन्होंने पकड़ने के लिए कई थानो की पुलिस लगी है.
यह वाकया आज शाम. साढ़े पांच बजे का है. ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ATS की मीटिंग से लौट रहे थे। न्यू पुनाइचक के पास उन्होंने देखा कि फायरिंग हो रही है। इसके बाद ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने चेज करना शुरू किया। इस दौरान गार्ड ने अपराधियों पर कई राउंड फायरिंग की। जीपीओ गोलंबर तक पीछा किया। हालांकि अपराधी नशे में धुत थे, रफ ड्राइविंग करते हुए फरार हो गए। 8 राउंड फायरिंग हुई है। अपराधियों की ओर से की गई है।जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड अनु स्वीट्स के पास गाड़ी टकराने को लेकर झगड़ा हुआ। 4 युवक नशे में ब्लैक स्कॉर्पियो से जा रहे थे। इसी दौरान बलेनो में टक्कर मार दी। फिर बलेनो वाले को ही मारने लगें। स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। जिसके बाद चले गए। फिर दोबारा 4:55 बजे आए और लगातार 8 राउंड फायरिंग की।