एक नीले रंग की मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली
दोनों शिक्षक उधमपुर में तैनात थे

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
जम्मू:जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सनासर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां उधमपुर जिले के दो सरकारी स्कूल टीचर फ्लैश फ्लड की चपेट में आकर बह गए।
पुलिस के मुताबिक सुबह जलेबी मोड़ के पास एक नीले रंग की मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई। नथाटॉप–सनासर रोड पर बाइक सवार ये दोनों शिक्षक अचानक आए तेज पानी के बहाव में बह गए। एसएचओ विजय कोतवाल और डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। करीब 150 और 300 मीटर नीचे से दोनों शिक्षकों के शव बरामद हुए।

मृतकों की पहचान जगदेव सिंह और संजय कुमार के रूप में हुई है, जो रामनगर की घोरडी तहसील के निवासी थे। दोनों शिक्षक उधमपुर में तैनात थे और 29 जुलाई से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए डीआईईटी कुद गए थे। उन्हें आखिरी बार मंगलवार शाम सनासर की ओर जाते हुए देखा गया था, जब क्षेत्र में बारिश हो रही थी। शवों को अब पोस्टमार्टम और कानूनी औपचारिकताओं के लिए बटोत अस्पताल भेजा जा रहा है।
