राहुल गांधी ने बिहार के राजगीर से दिया संविधान और सामाजिक न्याय का संदेश

प्रशांत किशोर का राहुल पर बड़ा हमला

पटना/राजगीर बॉक्स संवाददाता
राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान सुरक्षा सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पहले बिहार भगवान महावीर और बुद्ध के धरती के नाम से जाना जाता था मगर अब अपराध के नाम से जाना जाता है साथी उन्होंने कहा कि हमारे दबाव के कारण जातीय जनगणना कराया जा रहा है मगर हमें उम्मीद है की सही जातीय जनगणना नहीं होगी उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर मोदी जी ने सरेंडर किया है। 90% भागीदारी होने के बाद भी लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है इसकी लड़ाई हमने लगातार लड़ने का काम किया है और आगे भी लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ जातीय जनगणना करने को कहा है उसके बाद क्या होगा इसके बारे में हमने कोई भी वादा नहीं किया है

संविधान बचाने का आह्वान
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की प्रति दिखाते हुए की और कहा कि उन्होंने बीजेपी पर संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और बिहार की जनता से अपील की कि वे संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों।

नीतीश सरकार और केंद्र पर निशाना
राहुल ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा किउन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए कथित संवाद का हवाला देकर कहा कि “मोदी ने भारत का सिर झुकाया।”
जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय
राहुल गांधी ने बार-बार जातीय जनगणना की मांग दोहराई और कहा कि सरकार OBC और EBC समुदायों की वास्तविक स्थिति छिपा रही है।
जनता से संवाद और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की झलक। राजगीर में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल ने अपनी यात्रा को “न्याय की लड़ाई” करार दिया। राहुल गांधी ने कार्यक्रम के पहले दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और बाद में गया में महाबोधि मंदिर का भी दौरा किया।
यह संकेत देता है कि कांग्रेस इस बार प्रतीकात्मक राजनीति के साथ-साथ जमीनी मुद्दों को भी साथ लेकर चल रही है। बिहार में पिछड़ों, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने साफ संकेत दिया कि कांग्रेस इस बार सामाजिक न्याय, शिक्षा, और रोज़गार को मुख्य एजेंडा बनाएगी।
राहुल गांधी का यह दौरा स्पष्ट करता है कि कांग्रेस बिहार में खोई ज़मीन वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। जातीय जनगणना, संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय जैसे विषयों को केंद्र में रखकर पार्टी एक वैकल्पिक विमर्श गढ़ने की कोशिश कर रही

प्रशांत किशोर का राहुल पर बड़ा हमला
PK ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर किया बड़ा हमला, बोले – राहुल गांधी को सिर्फ चुनाव में बिहार की याद आती है, जब वे बिहार की सत्ता में होते हैं तो उन्हें बिहार में अपराध नहीं दिखता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *