महीनो की मशक्कत के बाद रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
रामपुर (उ. प्र ) :पति-पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है। प्रेम और विश्वास भरे इस रिश्ते में अगर विश्वास घात हो जाए तो ऐसे मामले इंसान के लिए बड़े दुखदाई होते हैं। अब एक ऐसा ही प्रकरण उत्तर प्रदेश के रामपुर से निकलकर सामने आया है जहां पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लुटेरी दुल्हन को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है।
रामपुर जनपद के पटवाई थाने में 28 अक्टूबर को इसी थाना क्षेत्र के एक युवक के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके परिवार के द्वारा शादी से पहले रसम अदाई की के तौर पर एक युवती की उसके परिजनों की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म अदा की गई थी और अन्य खर्चो के नाम पर 1 लाख 77 हज़ार रुपए भी धोखाधड़ी से ले लिए गए थे। पुलिस ने उस समय तो इस प्रकरण की एफआईआर युक्ति सहित तीन के विरुद्ध दर्ज कर ली थी । इसके बाद पुलिस युवती सहित उसके साथियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी लेकिन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और आरोपियों के बीच चूहा बिल्ली का खेल कई महीने से जारी था। अब इस प्रकरण में एसएचओ पुष्कर सिंह की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है और दुल्हन बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाली युवती जिसका नाम शिवन्या है उसको उसके एक साथी नितिन उर्फ अनिकेत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुधा आरोपी जनपद संभल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह के मुताबिक पटवाई थाना मेंं इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित युवक पक्ष के द्वारा महिला सहित कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें उनके साथ दुल्हन बनकर ठगी करने के आरोप थे इस प्रकरण में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए युवती व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।