तुफैल से यूपी एटीएस करेगी पूछताछ

वाराणसी : यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी से तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है। वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी ने पुष्टि की कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। साथ ही वह ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने का आह्वान करने वाले संदेश भी शेयर करता था। पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट मोड में है। विगत सप्ताह हिसार से पुलिस की गिरफ्त में आयी ज्योति मल्होत्रा के बाद एक दर्जन लोगो को देश के अलग -अलग हिस्सों से जासूसी के शक के आरोप में पुलिस अपनी गिरफ्त में ले चुकी है आज यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी से तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है।