न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली:अमेरिका द्वारा भारतीय समानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में आरएसएस की अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच मैदान में कूदा
•अमेरिकी वस्तुओं का बायकॉट करने का आह्वान करेगा संघ की इकाई स्वदेश जागरण मंच।
•संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने समूचे देश में “विदेशी कंपनिया भारत छोड़ो” का दिया नारा।
•9 अगस्त को पूरे देश में “स्वदेशी सुरक्षा स्वालंबन अभियान” शुरू कर रहा है स्वदेशी जागरण मंच।
•9 अगस्त 1942 को शुरू हुए “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन के तर्ज पर संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच शुरू कर रहा है मुहिम।
•कल से पूरे देश में विदेशी कंपनियों और उनके समानों को बायकॉट करने की मुहिम छेड़ेगा एसजेएम।
- दिल्ली के कनॉट प्लेस इनर सर्किल में 10 अगस्त को शाम पांच बजे एसजेएम करेगा सांकेतिक प्रोटेस्ट
•अमेज़न, कोकाकोला, पेप्सी, केएफसी सरीखे अमेरिकी कम्पनियों और प्रोडक्ट को बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ेगा एसजेएम।