विवाह समारोह बना मौत का मंडप

जीजा की अवैध संबंधों के शक में साले ने की हत्या
साले ने जीजा को पहले पिलाई शराब फिर गोली मारकर करने लगा डीजे पर डांस


शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले दो सालो को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि साले ने अपनी पत्नी से जीजा के संबंधों के शक के चलते अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। शाहजहांपुर के थाना निगोही में 24 मई को जीजा अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमन और अभिषेक ने शादी में आए अपने जीजा को मौत के घाट उतारने का प्लान काफी समय पहले ही बना लिया था। जिस को अंजाम देने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर एक अवैध असलाह भी खरीदा था। फिर जब जीजा उनके घर एक शादी समारोह में शामिल होने आया तो दोनों साले मिलकर जीजा को शराब पिलाने के बहाने खेत में ले गए और वहां पर जीजा के सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जीजा की हत्या करने के बाद दोनों साले फिर से आकर शादी में शामिल हो गए और डीजे की धुन पर जमकर नाचने लगे। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है साथ ही पुलिस अवैध असलाह बेचने वाले और अवैध असलाह में प्रयोग होने वाले कारतूस कहां से आए इस सब विषयों पर भी जांच कर रही है।

One thought on “विवाह समारोह बना मौत का मंडप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *