शमिक का बंगाल BJP अध्यक्ष बनना तय

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता /दिल्ली :बीजेपी ने बंगाल में नए अध्यक्ष के रूप में शमिक भट्टाचार्य को लगभग तय कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया जारी है। अगले साल यानी 2026 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शमिक भट्टाचार्य ने बुधवार को भाजपा के अपना नामांकन भर दिया है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि अभी मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। अध्यक्ष पद की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। पार्टी ने मुझे नामांकन दाखिल करने को कहा तो मैंने अपना नामांकन भरा है। अभी परिणाम आना बाकी है। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए कोई मुकाबला नहीं कराएगी। 5 नवंबर 1963 जन्मे शमिक ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीए की शिक्षा पूरी की थी और 3 अप्रैल 2024 से पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सदस्य हैं। वर्ष 2014 से 2016 तक बशीरहाट दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले सदस्य थे। साल 2020 से 2024 तक भाजपा पश्चिम बंगाल के मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा चुके है ।
गौरतलब है कि शमिक ने पिछले सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। भट्टाचार्य ने गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लिया था। उसी शाम बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने घर आमंत्रित किया था। तभी से इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास तेज हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *