शादी पर पूछा सवाल फिर खौफनाक साजिश और अंत में हो गई हत्या

शादी के बाद फोटो खिचवाते इंद्र कुमार तिवारी और ख़ुशी तिवारी उर्फ़ साहिबा बानो ।

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कुशीनगर : मामला उत्तर प्रदेश कुशीनगर का है यहां एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरत में डाल दिया कुशीनगर जनपद के ही हाटा कोतवाली में 45 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़नी शुरू की तो जो खुलासा हुआ वह अपने आप में हैरतअंगेज था। यहां एक मुस्लिम युवती ने पहले हिंदू बनकर इस युवक से शादी रचाई और फिर संपत्ति के लालच में आकर अपने पति की हत्या कर दी

युवती को आइडिया कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के दरबार में पूछे गए सवाल के बाद आया

बाबा श्री अनिरुद्धाचार्य से सवाल करता इंद्र कुमार तिवारी

पूरा मामला इस तरह है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर जनपद के बढ़वार निवासी 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी ने अनिरुद्धाचार्य के दरबार में अपनी शादी न होने को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने बताया कि आचार्य की पढाई करके संस्कृत विद्यालय में शिक्षण कार्य करते है। इंद्र कुमार तिवारी तिवार के पास 18 एकड़ जमीन भी है लेकिन शादी नहीं हो रही है। उनका यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था इसी बीच गोरखपुर की रहने वाली मुस्लिम युवती साहिब बानो ने भी इस वीडियो को दिखा उसी के बाद से उसके दिमाग में खौफनाक ख्याल आया उसने पहले खुशी तिवारी बनकर इंद्र कुमार तिवारी से संपर्क किया और फिर खुद भी अविवाहित होने की बात बता कर उनके साथ विवाह का प्रस्ताव रखा। पहले साहिब बानो उर्फ खुशी तिवारी ने इंद्र कुमार तिवारी को गोरखपुर बुलवाया फिर उससे शादी रचा ली। इंद्र कुमार तिवारी बेहद धनवान थे इसलिए खुशी तिवारी बनकर शादी रचाने वाली इस महिला ने इंद्र कुमार तिवारी से बहुत सारा पैसा और जेवर ले लिया और फिर अपने साथियों के साथ हत्या करके लाश को कुशीनगर में ठिकाने लगा दिया।

6 जून को हुई थी हत्या – सोशल मीडिया का सहारा कुशीनगर पुलिस ने लिया

पुलिस गिरफ्त में जाती हुई नई नवेली दुल्हन । ( साहिबा बानो उर्फ़ ख़ुशी तिवारी)

दरअसल इंद्र कुमार तिवारी की हत्या 6 जून को ही हो गई थी कुशीनगर पुलिस को जब लाश मिली उस वक्त तक पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर शव की फोटो वायरल कर दी जिसे पता चला की इंद्र कुमार तिवारी अपनी शादी करने के लिए जबलपुर से गोरखपुर आए थे इसके बाद तो पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया था लेकिन पुलिस भी हैरत में तब पड़ गई जब उसे यह पता चला की एक मुस्लिम महिला ने अपने गिरोह के साथ साजिश रच कर पैसों के लालच में एक बेकसूर की हत्या कर दी और इसका आईडिया भी उसे तब आया जब इंद्र कुमार तिवारी का सवाल अनिरुद्ध आचार्य के दरबार से वायरल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *