सोनम की सलामती के लिए अब टोने टोटके का सहारा



इंदौर- न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
इंदौर से हनीमून के लिए शिलांग पहुँचे इंदौर के मृतक राजा रघुवंशी और लापता सोनम का सस्पेंस अब भी बरकार है, शिलांग में 14 दिन से लापता सोनम के पिता ने बेटी की उल्टी तस्वीर घर के गेट पर लगाई है, बेटी का पता नहीं चल पा रहा तो परिजन अब टोने टोटके का सहारा ले रहे हैं। इंदौर की गोविंद कालोनी में रहने वाले सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि बच्चों ने सोनम से फोटो को टोना टोटका होता है तो उल्टा लटकाया है ,हो सकता है कि ईश्वर सोनम को सही सलामत घर वापस भेज दे। सोनम के माता पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है, उधर सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी शिलांग पुलिस के साथ सर्चिंग में जुटा है
इंदौर से अपने पति राजा रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून पर गई सोनम रघुवंशी का 23 मई को आखिरी बार बात होने से अब तक 14 दिन तक पता नहीं चला है परिवार लगातार शासन प्रशासन और केंद्रीय नेतृत्व से सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो वहीं शिलांग की पहाड़ियों में अभी भी सर्चिंग अभियान चल रहा है ।
दरअसल शिलांग की पहाड़ियों से पति राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पहाड़ियों से सर्चिंग के दौरान बरामद कर लिया गया था लेकिन उनके साथ गई उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक किसी तरह का कोई पता नहीं चला है। इंदौर में रहने वाले उनके पिता और मां काफी दुखी हैं तो वही सोनम का भाई गोविंद अभी भी स्थानीय पुलिस के साथ वह पहाड़ियों में अपनी बहन को तलाश रहे हैं। पिता का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द सीबीआई जांच के लिए दे और आरोपियों को सजा दे क्योंकि उन्होंने एक बेटे को खो दिया है वह नहीं चाहते की बेटी भी इसी तरह से मिले तो वहीं उनके घर के में गेट पर सोनम का उल्टा फोटो भी लगाया गया है जिसको लेकर परिवार का कहना है कि बच्चों ने किया है लेकिन इसके ऊपर कोई मानता नहीं है सभी लोग सोनम को सुरक्षित पानी के लिए तमाम तरह के प्रयास करें। कोई दुआ कर रहा है तो कोई कुछ और कर रहा है और सभी की मंशा है कि सोनम सुरक्षित घर वापस लौटाए । सोनम के पिता का कहना है की पुलिस अगर अच्छी तरह से पूछताछ करें तो सोनम का पता आसानी से चल सकता है, और यह भी कहना है कि उनके पास चार मोबाइल थे जिसमें से राजा रघुवंशी के पास दो में से एक ही मोबाइल मिला बाकी वह एक मोबाइल और दो और मोबाइल कहां पर है यह भी पता नहीं चल पाया है
उधर शिलांग में लगातार पुलिस के साथ सर्चिंग कर रहे हैं सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि उनकी बहन अभी जिंदा है, गोविंद का कहना है कि पुलिस यहां डेड बॉडी ढूंढ रही है लेकिन मेरा निवेदन है की डेड बॉडी ना ढूंढते हुए सोनम की तलाश की जाए। इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होना चाहिए
जहां राजा की डेड बॉडी मिली थी वहां डिप में SDRF और NDRF पूरे एरिया को सर्च कर चुकी है लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई फ्लो नहीं मिला है ना ही सोनम का मोबाइल मिला है सोनम के पास दो मोबाइल थे…सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि पुलिस का कहना है सोनम और राजा का मोबाइल लास्ट लोकेशन डबल डेकन का दिख रहा है। 22 मई को सोनम की अपने भाई गोविंद से हुई थी आखिरी बार बातचीत। सोनम और राजा का असम गुवाहाटी जाने का प्लानिंग था लेकिन पता नहीं शिलांग कैसे आए कब इन्होंने प्लान बनाया। सोनम और हम लोग कभी शिलांग नहीं आए कामाख्या देवी तक जरूर दर्शन करने के लिए आए थे।


