शुभांशु शुक्ला की ISS से सफल वापसी

वापसी पर देश में खुशी का माहौल,परिवार में जश्न

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ :भारत ने चार दशक बाद मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में वापसी की है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए हैं। उनके लौटने से देश में खुशी का माहौल है। वहीं, ग्रुप कैप्टन शुक्ला और उनकी टीम को देशभर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं। देश के राजनेताओं की ओर से भी इस मिशन की कामयाबी पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं..राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं की सराहना की।….केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के 17 अगस्त को भारत पहुंचने की संभावना है।

एक अरब लोगों को शुभांशु शुक्ला ने प्रेरित किया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरे देश की तरफ से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से धरती पर लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपनी मेहनत, साहस और नए रास्ते खोलने की भावना से एक अरब लोगों के सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारी अपनी मानव अंतरिक्ष उड़ान योजना ‘गगनयान’ की ओर एक और बड़ा कदम है।’

शुभांशू शुक्ला के घर पर जश्न का माहौल
बड़ी संख्या में रिश्तेदार परिवार के लोग पहुंचे ….ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा …18 दिन के बाद अंतरिक्ष से मिशन axiom कंप्लीट करके धरती पर पहुंचे हैं …लखनऊ सहित देश भर में मनाया जा रहा जश्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *