शेफाली जरीवाला का निधन, देर शाम हुआ अंतिम संस्कार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुंबई :एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।शेफाली की मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आज शेफाली के घर पर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाए गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पति पराग त्यागी का बयान घर पर लिया। अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। शेफाली के घर के कुक और मेड से भी पूछताछ हुई है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
फैमिली सूत्र के मुताबिक- शेफाली का पिछले कुछ समय से इलाज कर रहा था..जिसके लिए वो दवाई ले रही थी। शेफाली करीब 15 साल तक epilepsy (मिर्गी) से पीड़ित रही थी। अंबोली पुलिस ने शेफाली के पति पराग का बयान दर्ज किया। शेफाली के ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बेहद अनुशासित थीं। वह सख्त डाइट लेती थीं, नियमित रूप से व्यायाम करती थीं और फिटनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता देती थी। दो दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी। वो मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए कभी भी ठंडे खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से परहेज करती थीं और मिर्गी दौरे को रोकने के लिए बनाए गए रूटीन का पालन करती थीं।सूत्रों के मुताबिक 2 बार पोस्टमॉर्टम किया गया। बता दें कि पुलिस फूंक फूंक के कदम रख रही क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के बाद से पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।शनिवार देर शाम को शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा के विद्युत शवदाह पर हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *