सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति.. शाम 5.30 बजे दस जनपथ पर कांग्रेस की बैठक

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
दिल्ली :कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के आगामी मॉनसून सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा करने की खातिर 15 जुलाई को बैठक बुलाई है। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।
शाम 5:30 बजे होगी दस जनपथ पर कांग्रेस की बैठक।कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी संसदीय रणनीतिक समूह में शामिल नेताओं की एक बैठक बुलाई है
इन मुद्दों को उठा सकता है विपक्ष—–विपक्षी दल संसद में कुछ मुद्दों को उठाने की तैयारी कर रहे हैं। वे चुनाव आयोग के एक फैसले पर सवाल उठा सकते हैं। यह फैसला बिहार में वोटर लिस्ट को दोबारा जांचने से जुड़ा है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि संसद में कुछ खास घटनाओं पर चर्चा हो। इनमें पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर शामिल हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस चाहती है कि सरकार बताए कि उसने इन घटनाओं के बाद दूसरे देशों से कैसे बात की।