सदन में ई-सिगरेट बाहर सिगरेट का धुआँ

TMC-BJP में आज पूरा दिन “धूम्रपान संसदीय सत्र” चला

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :लोकसभा में गुरुवार को ई-सिगरेट पीने का मुद्दा छाया रहा। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि टीएमसी के कुछ सांसद सदन के भीतर ई-सिगरेट पीते दिखे। इस पर सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने भी जोरदार आपत्ति जताई और हंगामा शुरू हो गया।

प्रश्नकाल के दौरान मामला उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि संसद भवन के अंदर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इसकी अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती।

सदन का हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि इसी बीच संसद भवन और संविधान सदन के बीच में संसद भवन परिसर में टीएमसी सांसद सौगत राय सिगरेट पीते हुए देखे गए । उसी समय वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हें मना किया और कहा आप हमारा स्वास्थ्य क्यों ख़राब कर रहे हैं बाद में गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर टीएमसी को आड़े हाथों लिया और कहा टीएमसी संसदीय मर्यादा का बिल्कुल पालन नहीं करती ।

इसके बाद सौगत राय ने सफाई दी कि “बिल्डिंग के अंदर धूम्रपान मना है, लेकिन बाहर कोई आपत्ति नहीं।’’, शेखावत स्पीकर नहीं हैं जो तय करें कि कौन कहां सिगरेट पी सकता है।

बहरहाल, बंगाल में चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में मुद्दा कोई भी हो, बीजेपी और टीएमसी दोनों के नेता हर मुद्दे पर भिड़ते दिख जाते है चाहे वो सिगरेट का ही मुद्दा क्यों ना हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *