नड्डा -मांझी ने की घोषणा
ले सकते है जगदीप धनकड़ की जगह ?

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गए है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। जबकि नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जीतन राम मांझी ने अपने X पर सन्देश देकर इस सूचना को उनसे पहले उजागर कर दिया। मांझी ने अपने सन्देश में लिखा कि “उपराष्ट्रपति के NDA उम्मीदवार सी.पी.राधाकृष्णन को हमारा पूर्ण समर्थन हैं। हम सडक से लेकर सदन तक NDA के साथ है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के ताल्लुक रखने वाले चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं। वह बीजेपी के सदस्य थे और कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह तमिलनाडु में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। यदि विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, तो नौ सितंबर को चुनाव होगा। एनडीए को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है.